जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा के रामपुर डेरवां में पत्नी की पेचकस घोंपकर हत्या करने के आरोपित पति को पुलिस ने बुधवार को लाल दरवाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पेचकस भी बरामद किया। बताते चले कि मृत सोनम को एक सप्ताह पूर्व ही आपरेशन से बेटी पैदा हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर के कालीचरण की बेटी सोनम का प्रेम विवाह 25 मार्च 2021 को पड़ोसी गांव रामपुर डेरवां के आकाश गौतम के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। सोनम को दस जुलाई को आपरेशन से बेटी पैदा हुई थी। 17 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वह घर आई थी। 18 को परिवार के लोग उससे सब्जी काटने के लिए कह रहे थे। तबीयत खराब होने की बात कहते हुए उसने इन्कार कर दिया था, जिससे गुस्साए पति ने पेचकस घोंपकर मार डाला।
मृतका के पिता कालीचरण ने दामाद आकाश गौतम व उसकी मां गुड्डी देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने आरोपित पति को लाल दरवाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसकी मां की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।