जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरसादपुर गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों की माने तो ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए जहर देकर मारा है। इस संबंध मे देर शाम तक तहरीर पुलिस को नहीं मिली थी। बताते चले कि उक्त गांव निवासी राजेश निषाद की 25 वर्षीया पत्नी मीरा की तवियत खराब होने के चलते बदलापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय पर उपचार चल रहा था। महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार वाले उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि परिजनों के अनुसार रास्ते में ही मीरा की मौत हो गयी।
सूचना मायके वालों को दी गयी। मायके से आया मृतका का भाई अरविंद निषाद निवासी जलालपुर ने पुुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को भाई ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने जहर देकर मारा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये। खबर लिखे जाने तक मृतका के मायके पक्ष से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत बीमारी के चलते हुई है। पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल जाएगा। ढाई वर्ष पूर्व शादी हुई थी।