जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के पड़रछा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी-प्रेमिका की मौत हो गई थी। बुधवार को पीएम रिपोर्ट में पता चला कि प्रेमिका ने विषाक्त पदार्थ खाकर और प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दी है। युवक के स्वजन राजस्थान के अलवर से पहुंचकर दाह संस्कार के लिए शव साथ ले गए। मृत विकास कुमार मीणा के पिता महादेव प्रसाद ने कहा कि बेटे को कामकाज के सिलसिले में यहां आना-जाना था, लेकिन प्रेम प्रसंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताते चले कि उक्त गांव निवासी फूलचंद्र विश्वकर्मा की पत्नी गीता देवी मंगलवार की भोर में जगी तो बरामदे में तख्त पर विवाहित 33 वर्षीय पुत्री ज्योति को मृत व बगल में उसके 26 वर्षीय प्रेमी विकास कुमार मीणा का रोशनदान में रस्सी से फंदे के सहारे लटका शव देखकर शोर मचाया। आधार कार्ड से पता चला कि विकास कुमार मीणा राजस्थान के अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना के निताता गांव का रहने वाला था। पहले ज्योति की मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि अब पीएम रिपोर्ट के आधार पर काफी कुछ साफ हो गया है। ज्योति की शादी करीब दस वर्ष पूर्व बदलापुर के बेलांव गांव के राकेश विश्वकर्मा के साथ हुई थी। उसकी आठ वर्ष की पुत्री साक्षी है। शादी के करीब चार वर्ष बाद पति से अनबन शुरू हो गई। दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था। इसके बाद ज्योति अपनी पुत्री के साथ मायके में रह रही थी। पुलिस घरवालों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।