जौनपुर जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव के पास हाइवे पर डीसीएम चालक ने खड़े डीसीएम को टक्कर मार दिया। टक्कर मारने वाला चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। उसको 112 डायल के जवानों ने बचाया। बताते चले कि उक्त हाइवे पर एक डीसीएम का टायर फट गया था। उस पर प्लाई लदी थी।उसका चालक समीर पुत्र इदरीस निवासी तंबौर सीतापुर टायर खरीदने शहर गया था।
उसी दौरान कन्नौज से वाराणसी की तरफ पार्सल लादकर जा रहे डीसीएम चालक योगेश कुमार पुत्र रामनिवास निवासी कन्नौज ने तेज रफ्तार में उक्त खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि दूसरा ट्रक डिवाइडर डाक कर विपरीत दिशा के लाइन पर जाकर पलट गई। टक्कर मारने वाले वाहन का चालक योगेश कुमार का कमर के नीचे का हिस्सा ट्रक की बॉडी में फंस गया। उसी समय सूचना और पहले पहुंचे 112 डायल के जवानों बौड़म यादव अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर योगेश को किसी प्रकार बाहर निकाला। उसके बाद थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी भी मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल भिजवाए।