जौनपुर जनपद के जफराबाद के माधोपट्टी गांव के कोटेदार पर 80 कुंतल खाद्यान्न सहित कई कुंतल तेल, चीनी, चना,वनमक आदि को बेच दिया गया। इसकी जांच के बाद बुधवार को सप्लाई इंस्पेक्टर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव के मुताबिक उक्त गांव के कोटेदार के विरुद्ध कई बार ग्रामीणो ने लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि वह लोगों को खाद्यान्न वितरित नहीं करता। अगर करता भी है तो वह घटतौली करके देता है। जो लोग विरोध करते है तो वह उन्हें भगा देता है।
ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने उक्त कोटे की दुकान पर छापेमारी किया। स्टॉक रजिस्टर से जब गोदाम में रखे समान का मिलान कराया गया तो वहां पर 30 कुंतल गेहू, 50 कुंतल चावल, एक कुंतल से ज्यादा चना तथा एक एक कुंतल नमक,चीनी भी कम मिला। सप्लाई इंस्पेक्टर ने जफराबाद थाने में उक्त कोटेदार रामनारायण गौतम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि कोटेदार के विरुद्ध 5/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।