जौनपुर जनपद के सुरेर क्षेत्र के परमालपुर गांव में स्थित कांति देवी जनता विद्यालय द्वारा बीते शनिवार को बस द्वारा छात्रों को टूर पर प्रयागराज ले जाया जा रहा था। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की में बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इससे जहां दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी व वहीं दर्जनभर से अधिक छात्रों को उपचार के बाद डॉक्टरों ने छोड़ दिया था। वहीं अभी भी चार छात्रों का उपचार चल रहा हैं। घायल छात्रों की जानकारी से विद्यालय परिवार अनभिज्ञ बना हुआ है। प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में अभी भी विद्यालय की छात्रा नंदनी पाल पुत्री कांता, अंजलि सरोज पुत्री राजेश निवासी भरथीपुर थाना रामपुर, खुशी यादव पुत्री सुरेंद्र यादव, खुशबू पटेल पुत्री इंद्रजीत पटेल निवासी रामपुर निस्फी थाना सुरेरी का इलाज चल रहा है। अंजलि सरोज के हाथ में गंभीर चोट लगने से समस्या बनी हुई है, तो वही नंदनी पाल के सिर में चोट लगने से वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। छात्राओं के इलाज को लेकर पीड़ित के परिजन परेशान है। वहीं खुशबू पटेल के पिता इंद्रजीत पटेल की माने तो अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज में लापरवाही बरती जा रही हैं। ड्रेसिंग आदि के लिए कहने पर स्वास्थ्य कर्मी हम पीड़ित परिजनों पर आक्रोशित हो जा रहे हैं, जिससे हम अपनी घायल बच्चियों के उपचार को लेकर परेशान हैं।