जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के बंजारेपुर गांव में शनिवार रात ट्यूशन के दौरान बच्चे की पिटाई से नाराज परिजनों ने मदरसा शिक्षक की पिटाई कर दी। शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक बंजारेपुर गांव निवासी उस्मान गनी (5) पुत्र मोहम्मद शाहनवाज कस्बे में स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम में एलकेजी का छात्र है। शाम को मदरसे का ही एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ाता है। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि उस्मान गनी को उसके ट्यूशन टीचर मोहम्मद रेहान निवासी गौरा ने डंडे से पिटाई कर दी। इससे नाराज परिजनों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। रविवार को दोनों पक्षों में पंचायत के बाद भी जब निष्कर्ष नहीं निकला तो शिक्षक मोहम्मद रेहान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह का कहना है उचित कार्रवाई की जाएगी।