बदलापुर : बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने जिले को दो भागों में विभाजित करके बदलापुर को जिला बनाने की मांग की। खेतासराय में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जौनपुर की नौ विधानसभाओं को दो भागों में बांटकर बदलापुर को जिला बनाया जा सकता है। विधायक ने कहा कि जब बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में चारो तरफ विकास नजर आने लगेगा तो बदलापुर अपने आप जिला बन जायेगा।
बदलापुर से लगातार दूसरी बार बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कराने के पीछे खास वजह बताई। उन्होंने कहा कि बदलापुर का विकास कराने के पीछे उनका सिर्फ यह उद्देश्य है कि जब बदलापुर पूर्व रूप से विकसित हो जाएगा तो अपने आप जिला बन जाएगा। बीजेपी विधायक ने कहा कि बदलापुर मध्य में है। उसके अग -बगल कई अन्य विधानसभाएं हैं। शाहगंज, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर व सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ की सीमाएं भी बदलापुर से सटी हुई है। इसलिए बदलापुर जिला बनाया जा सकता है।