जौनपुर जनपद के बिहार जा रहे कार सवार चंदौली में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें से जिला अस्पताल से एक घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। चंदौली में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से एक घायल को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। और रूपेश हर घर जल नल योजना में कार्य करते हैं। शुक्रवार देरात सभी यूपी के जौनपुर से काम खत्म कर कार से बिहार वापस जा रहे थे। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर नवीन मंडी के सामने एक डंपर से कार की टक्कर हो गई। हादसे में सतीश और अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां विनीत की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, सदर पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज आगे की कार्यवाही में जुटी है।मृतक अजय सिंह पटेल व सतीश पासवान, बिहार के भभुआ के चैनपुर के मुड़ी के रहने वाले थे। जबकि गंभीर रूप से घायल विनीत सिंह, बिहार के चैनपुर के भरगावा, सुरेश बिंद व विवेक कुमार चैनपुर के भदौरा जबकि रूपेश पटेल, चैनपुर के फकराबाद के रहने वाले हैँ।