जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज परिसर में शुक्रवार को अज्ञात रोडवेज बस के धक्के से वृद्धा की मौत हो गई। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के पट्टी निवासी राजकुमार देवी(80) पत्नी सूर्यमणि शुक्ला परिजनों के साथ शुक्रवार को घर से वाराणसी जा रही थी। जब बस जौनपुर रोडवेज में पहुंची तो दोपहर करीब दो बजे वह उतरकर किसी काम से पास के दुकान पर जा रही थी। इस दौरान अज्ञात रोडवेज बस के धक्के से वह गिर गई। आस-पास के लोगों ने उनको उपचार के जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बाबत लाइन बाजार थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि घटना हुई थी। घटना करने वाले चालक व बस का पता नहीं चल सका। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।