जिला चिकित्सालय के दो फार्मासिस्ट निलंबित
जौनपुर जनपद के जिला अस्पताल की दवा बाहर बेचने के आरोपित दो फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य महानिदेशक ने निलंबित कर दिया है। जिला चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट अखिलेश कुमार उपाध्याय व संजय सिंह के निलंबन का पत्र सीएमएस को प्राप्त हो गया है। इनकी दवा बेचने के मामले में गिरफ्तारी भी कार्रवाई हो चुकी है। सिद्दीकपुर में मेडिकल स्टोर से जून माह में तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने सरकारी अस्पताल की दवाएं बरामद की थी। इसकी जांच में इन फार्मासिस्टों के ऊपर सरकारी अस्पतालों की दवाओं को मेडिकल स्टोर पर बिक्री के लिए देने के मामले के साक्ष्य मिले थे। सिद्धकीपुर रोड स्थित करंजाकला पीएचसी के सामने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। इस दौरान दुकान के भीतर भारी मात्रा में दस हजार टैबलेट, 400 कैप्सूल, 300 इंजेक्शन और यूपी सरकार की ‘नॉट फोर सेल’ लिखी दवाओं के 400 कैप्सूल बरामद किए गए थे। मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया था। पकड़ी गईं दवाओं की कीमत एक लाख रुपए से जायदा आंकी गई थी। भारी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पकड़ी गई थी।स्वास्थ्य महानिदेशालय से बृहस्पतिवार को पत्र प्राप्त हुआ हैं, जिसमें जि ला चि कि त्सालय में कार्यरत फार्मा सि स्ट संजय सिंह व अखिलेश उपाध्याय पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इनके ऊपर जिला चिकित्सालय की दवाओं को बाहर बेचने के जांच की पुष्टि हुई है।
डा.अभिमन्यु कुमार, प्रभारी सीएमएस, जिला चिकित्सालय