जौनपुर जनपद के थानागद्दी कस्बा में मंगलवार देर रात पम्पिंग सेट से चोर सामान चुरा ले गये। थानागद्दी निवासी अमित कुमार श्रीवास्तव स्थानीय पुलिस चौकी में तहरीर दिया। मंगलवार की रात खेत मे लगे निजी पम्पिंग सेट से बिजली का कनेक्शन काटकर चोर एक मोटर और दो लोहे की पुलिया चुरा ले गये। पीड़ित बुधवार की सुबह पम्पिंग सेट पर गया तो कमरे का ताला टूटा देख अवाक रह गया।पुलिस को घटना की सूचना दी है।