ड्यूटी दे रहे दरोगा की बाइक से हेलमेट उड़ाया
पुलिस का खौफ चोरों में नहीं रह गया। लगातार घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं और पुलिस सिर्फ खानापूरी कर रही है। दुहसाहसी चोर ने चंदवक चौराहे पर पिकेट पर तैनात दरोगा की बाइक से हेलमेट उड़ा दिया। जफराबाद थाने के एक गांव में तीन घरों को खंगाला और लाखों का आभूषण व सामान उठा ले गये। पुलिस कार्रवाई में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक चंदवक चौराहे पर पिकेट निरंतर तैनात रहती है। मंगलवार को पुलिस के सामने थाने पर तैनात ददन सिंह दरोगा की यूपी 54 एएल 4132 नम्बर की बुलेट खड़ी थी। बुलेट में दरोगा ने हेलमेट टांग रखा था जिसे चोर ने उड़ा दिया। इस घटना ने पुलिस की सक्रियता को सीधा चैलेंज दे दिया। ऐसे में अब सवाल उठना लाज़मी है कि जब पुलिस अपने सामानों की सुरक्षा खुद नहीं कर पा रही है तो जनता क्या उम्मीद लगाएगी।
हिंस जफराबाद के मुताबिक क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में भानुप्रताप सिंह के घर में केवल एक मात्र महिला शशिकला सिंह रहती है। उनके परिवार के लोग रोजी रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। मंगलवार की रात चोर छत के रास्ते शशिकला के घर में घुस गए। वहां उन लोगों ने आलमारी के लॉकअप का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने की दो चैन, दो झुमके, अंगूठी, एक पैजनी घड़ी आदि उठा ले गए।
उसके बाद चोर अवधेश राजभर के घर में गए। वहां कोई नहीं था। सम्भवना जतायी जा रही है कि चोरों को यहां कुछ नहीं मिला। उसके बाद चोर श्यामप्यारे सरोज के घर गए। वहां उनके जेब से हजार रुपए नगद तथा कुछ अन्य सामान लेकर निकल गए। सुबह गांव के सभी पीड़ित लोगों को चोरी होने की जानकारी हुई। घटना के बाद हड़कम्प मच गया। तब तक उक्त विद्यालय के ऑफिस के ताला तोड़ने की खबर भी आ गयी। घटना की सूचना पर पुलिस तथा डाग स्क्वायड भी पहुंच गई। डॉग स्क्वायड के आधार पर तीन लोगों को पुलिस फिलहाल पूछताछ के लिए थाने ले गयी। घटना से गांव के लोगों में भय तथा आक्रोश है।