जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के महुआरी गांव में एक युवक की हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक महुआरी गांव निवासी खजांटी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि उनका 22 वर्षीय पुत्र राहुल पड़ोस के सुदर्शन कुमार की बरात में 26 मई को वाराणसी गया। 27 मई को लौट रहा था। उसी समय रास्ते में बेहड़ा बराई गेट के पास सुदर्शन के रिश्तेदार सन्नी और हनुमान से राहुल की कहासुनी हो गई। उसके बाद सुदर्शन और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर राहुल को मारपीट कर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर उसे लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने पहले अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा। राहुल को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच जुलाई को उसकी मौत हो गई। जब परिवार के लोग शव लेकर केराकत कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने मुकदमा लिखने की बजाय दबाव डालकर दाह संस्कार करा दिया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी गई। इसी को लेकर न्यायालय में अधिवक्ता ने प्रार्थनापत्र दिया।
मामले में न्यायालय ने एफआईआर का आदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।