जौनपुर जनपद के मछलीशहर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चौधरी हरिशंकर लाल मोदनवाल ने अपने पौत्र की बेवजह पिटाई करने का पुलिस पर आरोप लगाया है। युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोमवार को बारावफात मेले के दौरान शिवम् मोदनवाल बाइक से घर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच तीन सिपाहियों ने बाइक की चाभी निकाल ली। युवक ने बाइक की चाभी निकालने से मना किया तो पिटाई कर दिये। विरोध में नगर के व्यापारियों ने उनके घर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर वायरल वीडियो में बेवजह पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतरने की बात कही। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक का कहना है कि युवक बाइक भीड़ भाड़ मेले में लेकर चला गया था। इसकी वजह से यह घटना हुई।