जौनपुर जनपद के शाहगंज चिरैया मोड़ के समीप मंगलवार की शाम बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। गेट मैन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ताख शिवपुर गांव निवासी इंद्रजीत चौहान (60) मंगलवार की शाम वाराणसी-अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ से दवा लेकर घर जा रहे थे। चिरैया मोड़ के समीप बंद फाटक पैदल पार करते समय आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियात एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।