जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर से चोर हजारों का सामान उठा ले गए। चोरों ने रविवार की रात निशाना बना दिया। विद्यालय प्रांगण में लगे चार सौर लाइट का पैनल, बैटरी, पंखा, बाल्टी और 50 किग्रा खाद्यान्न चोर उठा ले गये। जिसकी जानकारी सोमवार की सुबह स्कूल खुलने पर हुई। प्रधानाध्यापक मनोज सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।