युवक की जेब में रखे मोबाइल फोन फटने से झुलसा हाथ
जौनपुर जनपद के शाहगंज नगर में गुरुवार की रात रोडवेज के पास युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया। युवक का हाथ झुलस गया। श्रीरामपुर मोहल्ला निवासी दीपक सोनी करीब नौ बजे किसी कार्य से रोडवेज पर आए थे। वह बाइक पर बैठकर किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान पैंट की जेब में रखा वीवो कंपनी का मोबाइल फोन तेजी से गरम होने लगा। जब तक वह जेब से मोबाइल फोन निकालते अचानक तेज आवाज के साथ मोबाइल फोन फट गया। जेब से मोबाइल फोन निकालने में दीपक का हाथ झुलस गया।