जौनपुर जनपद के करंजाकला के अंतर्गत वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड के जंगीपुरकला गांव के समीप रेलवे लाईन पर मंगलवार एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताते चले कि उक्त गांव के निवासी बरखु यादव 60 वर्ष की पत्नी बीते कुछ दिन पहले परिवारिक कलह से तंग आकर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। स्वजनो ने बताया की पत्नी के चले के जाने के बाद से ही बरखु तनाव में रहता था। सोमवार शाम तक सब कुछ ठीक ठाक था लेकिन सुबह जब बरखु घर नही दिखा तो स्वजनो ने खोजबीन करना शरू कर दिया इस बीच सुबह टहलने के लिए गए कुछ लोगो ने एक व्यक्ति का शव पटरी पर पडा देखा।
ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगो से पूछताछ की तो पता चला की मृत व्यक्ति का नाम बरखू यादव है जो कुछ दिनो से पत्नी को खोने की वजह से दुखी था और उसी जगह जाकर स्वयं ट्रेन के सामने कुदकर आत्म हत्या कर लिया सरायख्वाजा थाना प्रभारी ने बताया बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले को लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।