जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के लतीरपुर गांव में मंगलवार को फीस की व्यवस्था न होने से बीए में दाखिला न लेने से दुखी होकर युवती ने शरीर में आग लगा ली। बुरी तरह से झुलसी अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के स्व. जियालाल गौतम की 19 वर्षीय पुत्री उमा ने सुबह घर में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। झुलसते समय चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने किसी तरह से आग बुझाई किंतु तब तक वह काफी झुलस चुकी थी।
उसकी मां ने पड़ोसियों की मदद से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उमा ने बताया कि इस वर्ष उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आगे पढ़ने के लिए बीए में दाखिला लेना चाहती है। कहने पर मां गरीबी का हवाला देते हुए फीस जमा करने में असमर्थता जताई। इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। डाक्टरों के अनुसार शरीर का 70 फीसद हिस्सा झुलस जाने से हालत नाजुक बनी है।