जौनपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नगर के दादर पुल पर गस्त के दौरान पुलिस ने एक गोतस्कर को अवैध तमंचा कारतूस संग गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय हमराहियों के साथ रात्रि गस्त कर रहे थे। कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में नगर के दादर पुल पर घूमने के दौरान पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ करने पर खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी हलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर गोतस्कर के रूप में हुआ। तलाशी के दौरान अवैध 315 बोर का तमंचा एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया। पकड़े गए गोतस्कर के ऊपर पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है।