जौनपुर : दो भाईयों की अलग-अलग जाति लिखने वाले लेखपाल निलंबित
जौनपुर जनपद के बोडसर खुर्द के लेखपाल रितेश कुमार ने दो भाइयों को अलग-अलग जाति का प्रमाणपत्र जारी कर दिया। शनिवार को केराकत में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में यह मामला सामने आया तो जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। वहीं, नक्शा संशोधित नहीं करने पर कानूनगो शैलेंद्र सिंह से जवाब तलब किया। कहा कि जनता की समस्याओं को त्वरित समाधान होना चाहिए।
जिले की सभी छह तहसीलों में कुल 364 मामले आए, जिसमें 40 का समाधान मौके पर किया गया। केराकत में डीएम ने जनता की समस्याएु सुनीं। यहां 147 मामले आए, जिसमें 14 का समाधान हुआ। डीएम ने भूमि विवाद के मामलों में लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम को भेजकर समाधान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि पंचायत भवन में रोस्टर के अनुसार अनिवार्य रूप से बैठें। इस मौके पर सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, एसडीएम माज अख्तर, तहसीलदार अमित कुमार, डीडीओ बीबी सिंह आदि मौजूद थे।