सांड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र में सांड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक कोतांव गांव निवासी जगदीश कुमार पटेल की मौत सांड़ से टकराने के कारण हो गई। शुक्रवार की रात मुंगराबादशाहपुर से बाइक से जगदीश कुमार पटेल अपने घर कोतांव आ रहे थे। सराय केवट के पास सांड़ से टकराकर घायल हो गए। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।