जौनपुर जनपद के मंगलवार को जौनपुर डीएम और सीडीओ ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक टाइप 4 के भवन का काम पूरा होने पर उन्होंने चिकित्सकों के अलॉटमेंट का भी निर्देश दिया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर के छात्रों के आने से पहले हॉस्टल के काम को पूरा करवाने की बात भी कही है।
हॉस्टल को लेकर ना मिले कोई शिकायत
मंगलवार की दोपहर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंच गए। डीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था को कड़े शब्दों में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सेकंड ईयर के छात्रों के आने से पहले हॉस्टल के काम को पूरा करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि किसी भी छात्र को हॉस्टल संबंधित शिकायत नहीं होनी चाहिए। ऐसे में वक्त से पहले हॉस्टल का काम पूरा कर लिया जाए। चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए
डीएम ने इस दौरान Type-4 के भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा बताया गया कि Type-4 के कमरों का काम पूरा कर लिया गया है। DM द्वारा निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के लिए बनाए गए Type-4 कमरों का अलॉटमेंट करते हुए चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए
बढ़ाई जाए मजदूरों की संख्या
मेडिकल कॉलेज में बन रहे शौचालय का निरीक्षण करते हुए DM द्वारा निर्देश दिया कि शीघ्र इसकी कमियों को दूर कर दिया जाए जिससे विद्यार्थियों को रूम एलॉट होने के बाद किसी प्रकार की समस्या न रहे। निर्माण कार्य की गति बढ़ाई जाए और कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के काम में मजदूरों की संख्या को बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।