जौनपुर जनपद के जौनपुर यूनियन बैंक की मुख्य शाखा में रुपये जमा करने आए एक व्यक्ति का रुपये से भरा बैग सोमवार को उचक्के लेकर फरार हो गए। बेंच पर रुपयों से भरा बैग रखकर व्यक्ति पंखे के नीचे हवा ले रहा था, इसी बीच उचक्कों ने बैग पर हाथ फेर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मखदूम शाह अढ़न मोहल्ला निवासी कासिफ खान एक कंपनी में काम करता है। वह सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बैग में 4.90 लाख रुपये लेकर यूनियन बैंक की मुख्य शाखा सुतहट्टी में जमा करने गया था। बैंक में पहुंचने के बाद उसने रूपयों से भरा बैग बेंच पर रख दिया और पंखे की नीचे खड़ा होकर हवा लेने लगा। उसी बीच उचक्के रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब कासिफ खान की नजर बेंच पर रखे बैग पर पड़ी तो बैग गायब था। बैग गायब होते ही उसको पसीने छूटने लगे। कासिफ खान ने घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी। बैंक अधिकारियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी। मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को भी देखा गया है। उसमें एक युवक झोला लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। उसी आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।