क्षेत्र के कनौरा गांव के पास आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर वाराणसी की तरफ से गिट्टी लाद कर आजमगढ़ जा रहे ट्रेलर से विपरीत दिशा से आ रहे खाली ट्रेलर से टक्कर हो गयी। जिसमें खाली ट्रेलर के चालक अखिलेश (26 वर्षीय) निवासी खलिफतपुर तहबरपुर आजमगढ़ की मौत हो गई। गिट्टी लदे ट्रेलर का ड्राइवर वाहन छोड़ भाग निकला। मिली जानकारी के मुताबिक घटना से मुख्य मार्ग पर रात्रि एक बजे से भोर में 4 बजे तक लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों प्रयास के बाद जाम समाप्त कराया। दोनों गाड़ियों को उचित स्थान पर लगाने के बाद लाश को कब्जे में लेकर सीएचसी डोभी ले गये जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया तो वही खलासी की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।