जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर नगर पंचायत बनने के बाद भी गौराबादशाहपुर के गौरा गांव के बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सोमवार को कौशिल्या देवी जूनियर हाईस्कूल के टूटे मार्ग की मरम्मत को लेकर विद्यालय के छात्रों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों की माने तो गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान व कौशिल्या देवी जूनियर हाईस्कूल पर जाने वाला चकरोड मार्ग अत्यंत दयनीय हो गया है। हल्की सी बरसात होने के बाद वाहनों का आना जाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार लोगों ने इस मार्ग को बनवाने की मांग की, मगर कोई राहत नहीं मिली। लोगों का आरोप है कि जिस मार्ग पर लोगों का आना-जाना नही हैं, उसको बनवाया जा रहा है। इस मौके पर अरविंद कुमार चौबे, सुनील कुमार, रोहित यादव, विशाल यादव, सचिन यादव, सुषमा तिवारी, ओम प्रकाश मौर्या, मनोज मौर्या, मनीष सोनकर, शबनम आदि मौजूद रहे।