जौनपुर जनपद के सुजानगंज खडारी ग्रामसभा निवासी अनीता मौर्य (18) पुत्री देवी सेवक मौर्य बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। छुट्टी होने के पश्चात घर वापसी के समय सामने से आ रहे बाइक सवार से धक्का लग गया। जिससे वह घायल हो गई साथ में पढ़ने वाली छात्राओं ने घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गयी। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक नशीले पावडर संग गिरफ्तार शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र जेसीज चौक के समीप सोमवार को चेकिंग के दौरान एक युवक पकड़ा गया। तलाशी लेने पर जेब में रखा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। उपनिरीक्षक संजय सिंह वाहन चेकिंग के दौरान उसरा भादी पानदरीबा निवासी युवक प्रकाश यादव पुत्र बहादुर यादव पुलिस गिरफ्त में आया। पुलिस के मुताबिक डायजापाम 50 ग्राम की मात्रा में बरामद हुआ।
करोड़ों के गबन मामले में केस दर्ज करने का आदेश