जौनपुर जनपद के मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नगर में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को चोरी की दोनों मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दे कि मछलीशहर नगर के चुंगी चौराहा निवासी मिंटू सिंह की चौराहे पर स्थित अपने ही मकान में आयुष मोबाइल शाप नाम से मोबाइल की दुकान चलाते हैं। शनिवार को दोपहर वे दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान दो युवक पल्सर बाइक से दुकान पर पहुंच एंड्रॉयड मोबाइल दिखाने को कहने लगे। दुकानदार ने सैमसंग कंपनी की एम 53 जिसकी कीमत लगभग 29 हजार है और दूसरी ए 32 जिसकी कीमत लगभग 22 हजार रुपये था उन युवकों को दिखाये और उन्होने पसंद कर लेने की इच्छा जताई। इसी बीच मिंटू सिंह दुकान में किसी काम मे व्यस्त हो गये। मौके का फायदा उठाकर दोनों युवक दोनों मोबाइल लेकर अपनी बाइक से फरार हो गए। जब उन्होंने दोनों युवकों को दुकान से भागते हुए देखा तब तक वह दूर निकल गए। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस दुकान के सीसीटीवी फुटेज के अलावा जौनपुर रायबरेली हाइवे पर लगे दूसरे कैमरों से चिन्हित करने में जुट गई।
इसी दौरान किसी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि मछलीशहर जंघई रोड पर ताज्जुद्दीनपुर गाँव मे दो युवक दो नई मोबाइल बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक चंदन कुमार व हेड कांस्टेबल योगेंद्र यादव वहाँ पहुंच मोनू जैसवार निवासी चकरहमानपुर और राहुल कुमार भसोट, पंवारा को गिरफ्तार कर कोतवाली लाये जहाँ से उनकी निशानदेही पर कोतवाली पुलिस से देर रात दोनों मोबाइल बरामद कर लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।