जौनपुर जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एक पेड़ से लटककर युवक ने ने जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी की आशंका है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी 24 वर्षीय कुलदीप प्रजापति रविवार दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में ही घूम रहा था। परिसर में जब कोई नहीं था तो एक पेड़ पर चढ़ गया। दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। थोड़ी देर बाद पहुंचे लोगों ने पेड़ से फंदे के सहारे लटके युवक को देखा तो शोर मचाया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। हालांकि युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। इधर, कुलदीप की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।