जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील मे लेखपाल से प्रमाण पत्र बनवाने और उसपर रिपोर्ट लगवाने को लेकर अधिवक्ता और लेखपाल में विवाद हो गया। लेखपाल ने अधिवक्ता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताते चले कि शाहगंज तहसील परिसर में तैनात हल्का नम्बर 94 मे तैनात लेखपाल बृजकिशोर यादव शुक्रवार की शाम तहसील परिसर स्थित लेखपाल भवन में साथी लेखपालों के साथ बैठकर आबादी सर्वे व घरौनी का काम निपटा रहे थे। तहसील परिसर में वकालत कर रहे दो अधिवक्ता लेखपाल भवन में पहुंचकर प्रमाण पत्र पर जल्द रिपोर्ट लगाने का दबाव डालने लगे। आरोप है कि इस दौरान दोनों ने मारपीट किया। जानकारी मिलने पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में लेखपाल कोतवाली पहुचे। तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। ऐसे में दोनों अधिवक्ताओं पर मुकदमा दज किया गया है। प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।