बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक से छीने 45 हजार
जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव के पास परियत मोड़ पर गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक से 45 हजार रुपये छीन लिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की किंतु कोई सुराग नहीं पा सकी। भन्नौर पक्की कोट के सेवानिवृत्त शिक्षक राम सिंह बड़ौदा यूपी बैंक की बरसठी शाखा से 45 हजार रुपये निकाले। बाजार आकर कुछ सामान खरीदने के बाद कुर्ते के ऊपर वाली जेब में रुपये रखकर साइकिल से घर के लिए चले। दोपहर करीब तीन बजे धनीपुर गांव के पास परियत मोड़ पर पहुंचे तभी हेलमेट लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया और जेब में रखे रुपये छीनकर भाग गए। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है। सरसरी तौर पर मामला संदिग्ध लग रहा है।