जौनपुर जनपद के कोतवाली चौराहा स्थित एक दुकान से सोमवार को उचक्के ने महिला के बैग से कुछ ही देर पहले खरीदा गया 1.39 लाख रुपये मूल्य का सोने का झुमका उड़ा लिया। सरायख्वाजा के कयार गांव निवासी हिटलर शहर के पुरानी बाजार निवासी अपने दामाद नदीम व बेटी के साथ चहारसू चौराहा स्थित आभूषण की प्रतिष्ठित दुकान पर आए। बेटी के लिए सोने का 1.39 लाख रुपये मूल्य का झुमका खरीदकर दिया।
महिला झुमका बैग में रखकर पति नदीम के साथ घर जा रही थी। कोतवाली कोतवाली चौराहा पहुंची तो एक दुकान पर मोबाइल फोन ठीक कराने चली गई। वहीं मौका पाकर उचक्के ने बैग उड़ा लिया। पता चलते ही महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आभूषण की दुकान से लेकर कोतवाली चौराहा तक आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, किंतु उचक्के का कोई सुराग नहीं मिला।