जौनपुर जनपद के बदलापुर भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने नगर विकास मंत्री व अपर सचिव राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा है कि पीओ डूडा अनिल कुमार वर्मा जिले में पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार व गलत रवैए के कारण कई बार पत्र दिया गया है। जिसकी जांच भी हुई है।
जिलाधिकारी ने भी शासन को पत्र लिखकर बताया है कि यह प्रतिनियुक्ति पर सहायक चकबंदी अधिकारी के पद से पीओ डूडा के पद पर नियुक्त हुए हैं। जिनका कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक हो गया है। इन्हें मूल विभाग में भेजा जाना जनहित में आवश्यक है। इनकी कार्यशैली से जनता में काफी आक्रोश है। इसके अलावा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी पीओ डूडा पत्र लिखकर इनको मूल पद में भेजने की बात की है। इनके खिलाफ वर्ष 2021 में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। वहीं पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी ने भी इनके खिलाफ शिकायत की थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।