जौनपुर जनपद की सिकरारा पुलिस ने मां पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित हंसराज गुप्त निवासी रीठी को सोमवार को गांव के करीब के पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि हंसराज की बहन ने सिकरारा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार की रात हंसराज ने अपनी वृद्ध मां सोना देवी पर चाकू व लाठी-डंडे से प्राणघातक हमलाकर घायल कर दिया था। जिन्हें जिला अस्पताल से हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। वहां हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को हंसराज की बहन सुनैना देवी पत्नी विकास गुप्त ने तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व प्राणघातक चोट पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।