जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार की सुनैना देवी पत्नी विकास गुप्ता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके सगे भाई हंसराज गुप्ता निवासी रीठी ने शुक्रवार रात उसकी मां सोना देवी (65) पर किसी बात को लेकर चाकू से वार करने के साथ लाठी डंडे से पिटाई कर दी थी। इससे मां के पेट हाथ पैर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। जानकारी मिलने पर उसे शनिवार सुबह एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया था।
इस संबंध थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।