जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी के अंतर्गत शिवरामपुर कला गांव में जमीन के विवाद में दो जाति के सैकड़ों लोग आमने-सामने हो गए। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस के समय से पहुंच जाने से बड़ा विवाद टल गया। मामले में पुलिस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाई कर रही है। बताते चले कि शिवरामपुर गांव में सुभाष राम और आशुतोष सिंह के बीच सालो से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार की शाम उस मामले में दफ़ा 24 की पैमाइस राजस्व विभाग की मौजूदगी में की गई पैमाइस के बाद आशुतोष की ओर से मेडबंदी की जा रही थी, तभी सुभाष पक्ष के लोग रोकने लगे।
आरोप हैं कि गांव एक पूर्व प्रधान मनोज सिंह अपने साथ हरिजन बस्ती के लोगो को साथ लेकर आशुतोष पक्ष को मारने के लिए दौड़ा लिए।जिस पर दूसरे पक्ष के भी सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। दोनों पक्ष के सैकड़ो की संख्या में लोग आपने सामने आ गए।
मौके पर थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव, कांस्टेबल लल्लन सिंह व मिथलेश सिंह ने सक्रिया दिखाते हुए चौकी से और फोर्स मंगा लिया। पुलिस ने बड़ी मशक्क्त के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया और उपद्रव कर रहे लोगों को खदेडा। इस मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव का कहना हैं कि दो पक्षो के विवाद में पूर्व प्रधान मनोज सिंह की ओर से मामले को तुल दिया गया। मामले में आरोपी लोगो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी।