जौनपुर जनपद के कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने डकैती की साजिश रचते पांच अंतरजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके ऊपर आजमगढ़ व जिले के विभिन्न थानों में 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध मे एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि रात में पुलिस टीम शहर में नखास तिराहा पर रविवार की रात घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पता चला कि सद्भावना पुल के नीचे अंतरजनपदीय बदमाशों का गिरोह कहीं डकैती व लूटपाट की साजिश रच रहा है। पुलिस टीम ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस व तीन चाकू मिले।
गिरफ्तार आरोपितों में सलीम निवासी नावघाट थाना जफराबाद, अजय निषाद उर्फ जैस्टिक निवासी जोगियापुर जबकि जिलाजीत कुमार निवासी खैरूद्दीनपुर, नरेंद्र कुमार यादव उर्फ सोनू निवासी सरायपुल थाना पंवई व सत्यदेव गौतम निवासी चक ब्राह्मणी थाना अहरौला आजमगढ़ हैं। उन्होंने बताया कि सलीम जफराबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर शहर कोतवाली व जफराबाद में गैंगस्टर एक्ट, डकैती की साजिश रचने, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट आदि के नौ मुकदमे दर्ज हैं।
अजय निषाद उर्फ जैस्टिक पर कोतवाली, गौराबादशाहपुर, रामपुर, बदलापुर, बक्शा, शाहगंज व लाइन बाजार थाना में हत्या-लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। जिलाजीत कुमार पर तीन, सत्यदेव गौतम के विरुद्ध पांच व नरेंद्र कुमार यादव के विरुद्ध चार मुकदमे दर्ज हैं।