जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में 450 मीटर लम्बा रास्ता सालों साल से अतिक्रमण किया गया था। जिससे लगभग अस्सी घर के लोगों का आना जाना नहीं हो पा रहा था। इस चीज को लेकर काफी तनाव भी था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल ने संज्ञान में लेते हुए नापजोख करवाया। इसके बाद रविवार को जेसीबी लगवाकर करीब तीन घंटे तक काम कराया। जिससे रास्ते पर किए गए कब्जे को खाली कराया गया। तत्काल मौके पर मिट्टी गिरवाते हुए खंडजा भी लगवा दिया गया।
अधिकारी के इस प्रयास से लोगों में खुशी छा गयी। बताते चले कि उक्त गांव की दलित बस्ती में जाने के लिए ग्राम प्रधान जटाशंकर यादव खड़ंजे का काम कर रहे थे। वे जब मजदूरों से चकरोड पर मिट्टी का काम करवा रहे थे। उसी समय गांव के ही शेरबहादुर यादव ने कहा कि जिस जमीन पर चकरोड तथा खड़ंजा लगवाया जा रहा है वह मेरी है। जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण नही किया जाय। विवाद होता देख प्रधान जटाशंकर यादव ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल से शिकायत की। साथ ही समाधान दिवस पर भी प्रार्थना-पत्र दिया। समाधान दिवस पर आदेश हुआ कि रविवार को पुलिस तथा राजस्व की टीम मौके पर जाकर पैमाइश करे।
राजस्व टीम के अभिषेक कुमार,रिजवान अहमद,बांके लाल सरोज तथा एस आई रामदरश निधि सिंह मौके पर पहुंच गए। जमीन ग्राम सभा की निकलीष। रास्ते को गलत ढंग से रोका जा रहा था। पैमाइश होने के बाद तत्काल खड़ंजा लगाने का काम शुरू हो गया।