जौनपुर जनपद के जौनपुर जीएसटी की छापामारी से क्षुब्ध व्यापारियों ने शुक्रवार को बंद का एलान किया था। इसका व्यापक असर शहरों में देखने को मिला। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बंदी के आह्वान पर ज्यादातर व्यापारी एकजुट दिखे और अधिकतर दुकानों के शटर गिरे रहे। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाइक जुलूस निकालकर भी जीएसटी छापे का विरोध जताया। मेडिकल व चायपान की दुकानें बंदी से बाहर थीं।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर जीएसटी विभाग के छापेे का विरोध किया। दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुये सैकड़ों व्यापारी जगह-जगह एकत्रित होकर जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
नेताओं ने कहा कि जीएसटी विभाग की मनमानी नहीं रुकी तो व्यापारी आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। अनिश्चितकालीन बंदी के लिए व्यापारी बंधु तैयार रहें। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति, टैक्सेशन बार एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन ने भी बंदी को समर्थन दिया था। जुलूस में युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, दिनेश यादव, अमरनाथ मोदनवाल, जीशान खान, रामभजन साहू, नितेश साहू, जितेन्द्र यादव, कन्हैया यादव, रियाजुद्दीन, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।