जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी प्रेमचंद की बेटी मानवी (7) और रामसजन चौहान की बेटी अंकिता (20) पैदल स्कूल जा रहीं थीं। लखनऊ-हाईवे पर स्थित मिरशादपुर गांव के पास पहुंचते ही दोनों रोड क्रॉस करने लगीं। तभी तेज़ रफ़्तार बाइक ने दोनों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों दूर छिटक गईं। आसपास के लोगों ने देखा तो भाग कर मौके पर पहुंचे।
घायलावस्था में दोनों को सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मानवी को मृत घोषित कर दिया। अंकिता को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन को जानकारी हुई तो रोना-पीटना मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।