जौनपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के गोंदालपुर में मंगलवार की रात करेंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। हादसा घर के बगल स्थित पशुशाला में जानवरों को देखने के दौरान लाइट जलाते समय हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गोंदालपुर गांव निवासी हीरालाल यादव (60) घर के बगल स्थित पशुशाला में जानवरों को देखने गए थे। इसी दौरान उन्होंने चारा मशीन के बगल में लगे स्विच बोर्ड से लाइट जलाने के लिए बटन चालू किया। जिससे करेंट की चपेट में आने से मौके पर दम तोड़ दिए। घटना के कुछ देर बाद जब उनका पौत्र आनंद देखने गया तो दादा हीरालाल यादव को झुलसकर गिरा पड़ा देखा। परिजनों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एबीएस चौकी इंचार्ज हरीश चंद्र सिंह ने जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत हीरालाल के एक पुत्र कृष्णकांत है, जो मुंबई में रहते हैं। घर में बहू सविता देवी व पौत्र आनंद, अमन, शुभम है। घटना के बाद से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों ने पंचनामा के लिए अभिलेखों की कोरमपूर्ति की। चचेरे पौत्र अमित यादव की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।