जौनपुर जनपद के आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। नगर पंचायत खेतासराय में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसडीएम ने सोमवार को संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक की। कहा कि चुनाव के चक्कर में प्रत्याशी आपसी संबंधों को खराब न होने दें।
एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निकाय चुनाव होगा। सभी संभावित प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव परिवर्धन सूची में मृतकों का नाम कटवाकर नवीन नाम जोड़ने में सहयोग करें। प्रत्याशी यदि कोई नाम गलत है तो प्रत्याशी उस पर आपत्ति दर्ज कराएं। जिसकी जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी बोले। उन्होंने आपसी भाई चारे के माहौल में चुनाव लड़ने की अपील की। किसी को कोई दिक्कर समझ मे आये तो वह सीधा प्रशासन से संपर्क करे। इस दौरान तहसीलदार महेंद्र कुमार, ईओ रवीन्द्र प्रताप सिंह, चेयरमैन वसीम अहमद, सभासद एजाज अहमद, बृजेश पाण्डेय, शमीम अहमद व अन्य मौजूद रहे।