जौनपुर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास स्थित एक घर से स्कॉर्पियो सवार चोर 22 बकरा लाद ले गए। चोरी गए बकरों की कीमत करीब ढ़ाई लाख बतायी जा रही है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी है। सीसी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें दिखायी दिया कि एक लम्बा आदमी स्कार्पियों से उतरा था। कुछ देर घूमने के बाद घटना को साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। वैसे मौजूदा समय में जिले में मवेशियो के चोरी की घटना में इजाफा हुआ है। आए दिन गाय, बकरा, बकरी, भैस की चोरी की खबर जिले के विभिन्न इलाकों से आ रही है। मालूम हो कि बड़ी मस्जिद के निकट के मोहल्ला अरजन निवासी असलम कुरैशी मीट बेचने का काम करते है। बीती रात स्कार्पियों से आए चोर दुकान में रखे सभी बकरों को एक एक कर वाहन में लाद लिया। पीड़ित को सुबह जानकारी हो पायी। सीसी कैमरा देखने के बाद पता चला कि दो से तीन बजे रात के बीच चोर आए थे। वाहन से उतरने के बाद पहले दुकान के आसपास चोर घूमें उसके बाद बारी बारी से बकरों को वाहन में लाद लिया। एक चोर तो स्कार्पियों के नम्बर पर मिट्टी भी पोतने का काम किया। सुबह होने पर दुकानदार को जानकारी हो सकी। पीड़ित ने तहरीर पुलिस को दे दी है।