जौनपुर जनपद के शाहगंज में तैनात क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार का तबादला लखनऊ के लिए हो गया है । अंकित कुमार को मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने उन्हें रिलीव कर दिया। अंकित कुमार के स्थान पर चोक सिंह शाहगंज सर्कल के नए सीओ बने हैं। रविवार को उन्होंने बारावफात के मद्देनजर कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। मिली जानकारी के मुताबिक खेतासराय में मंगलवार और बुधवार को बारावफ़ात मनाया जायेगा। अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी के मद्देनजर निकला पैदल मार्च मुख्यमार्ग, कन्या विद्यालय, पुरानी बाज़ार, खुटहन रोड होते हुए पुलिस बूथ पहुंचा। नवागत सीओ ने कहा कि क़ानून व्यस्था में बाधक बनने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मार्च के दौरान एसओ यजुवेंद्र सिंह, एसआई शान मोहम्मद, कांस्टेबल धर्मेंद्र प्रजापति, राजकुमार सिंह, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सन्दीप यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे । बेहद सफल रहा कार्यकाल
मुख्यमंत्री सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ के लिए तैनात किए गए पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार का कार्यकाल जिले में बेहद ही सफल रहा। 25 महीने के कार्यकाल में उन्होंने शाहगंज सर्किल के अति संवेदनशील क्षेत्र खेतासराय, खुटहन और सरपतहां के तमाम गंभीर मामलों को जिम्मेदारी के साथ निस्तारित कराया। उनके कार्यकाल में कई बड़े इनामी अपराधियों का एनकाउंटर शाहगंज सर्किल में हुआ।
एसपी ने किया रिलीव
अंकित कुमार का स्थानांतरण पिछले 29 सितंबर को ही हो गया था, लेकिन त्योहारों के चलते शासन के विशेष निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने उन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया था। शनिवार को उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। उनकी जगह आए नवागत क्षेत्राधिकारी चोक सिंह केराकत और बदलापुर में रह चुके हैं और अभी तक पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत थे।