अज्ञात वाहन ने बाइक मे मारी टक्कर, पेट्रोल पंप कर्मी की मौत
जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहां ईदगाह के पास शनिवार की सुबह किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मी को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरईखुर्द गांव निवासी 40 वर्षीय हवलदार राजभर पुत्र राम दुलार अब्बोपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था।सुबह साढ़े सात बजे बाइक से वह पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जमदहां गांव के ईदगाह के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे हवलदार सड़क पर गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे पीएचसी सोंधी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।