जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर स्थित दो दुकानों में देर रात चोरी हो गई। चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस थे। नगदी सहित हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर मे अंचल कुमार सिंह संतोषी अमूल आइसक्रीम पार्लर एण्ड शेक की एजेंसी चलाते हैं। उन्हीं के बगल कस्बा निवासी गोलू निगम पपड़ी मिठाई का थोक एवं फुटकर की दुकान चलाता है। दोनों दुकान के पीछे का एक ही दरवाजा लगा है। शनिवार को सुबह नौ बजे गोलू अपनी दुकान खोलकर अन्दर घुसा तो पाया कि दुकान का सामान बिखरा हुआ था। वह जब पीछे गया तो दरवाजा टूटा हुआ मिला।
दुकानदार ने जब अपना कैश बॉक्स देखा तो उसमें रखा सात हजार रूपया व पांच टीन पपड़ी गायब थी। इस दौरान उसने पड़ोसी व्यवसायी अंचल कुमार सिंह को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही संतोषी अमूल आइस क्रीम के मालिक अंचल कुमार भी आ गए। उन्होंने दुकान का कैश बॉक्स खंगाला तो पता चला कि 35 हजार रुपये, दो पीस मोबाइल सहित हजारों रुपये की खाने वाली सामग्री चोरी हो गए हैं।
पीड़ितों ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी घटनास्थल से चंद कदम दूरी पर है। फिर भी आए दिन क्षेत्र में चोरियां हो रही हैं।