जौनपुर जनपद मे बदलापुर में शनिवार काे बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की अलग-अलग स्थानों, चौक-चौराहों और दुकानों में प्रतिमा स्थापित की गई। विभिन्न संस्थानों और कारखानों में लोगों ने औजारों आदि की सफाई कर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं वाहन मालिकों, छोटे-बड़े काऱखानों में विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी। पूजा समापन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।