जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना क्षेत्र के पट्टीकीरतराय गांव निवासी संतोष कुमार का 11 वर्षीय पुत्र अंश शुक्रवार की रात घर में खाट पर सोया हुआ था। परिजनों के अनुसार उसे सांप ने काट लिया। अंश ने परिजनों को जानकारी दी। रात होने के कारण सही उपचार नही मिल सका जिससे परिजन झाड़-फूंक कराने गोपालापुर बाजार लेकर चले गए। झाड़-फूंक के बाद भी जब स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ तब वह लोग गोपालापुर बाजार में ही स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।