बीडीसी सदस्य व पत्नी को छोड़कर भागे अपहर्ता
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर कोटिगांव निवासी अपहृत बीडीसी सदस्य प्रदीप गौतम व उसकी पत्नी को 20 दिन बाद अपहर्ता बुधवार को कस्बे में छोड़कर भाग गए। बता दे कि प्रदीप गौतम की मां सुशीला देवी ने मंगलवार की शाम थाने में तहरीर दी थी।
उनका आरोप था कि क्षेत्र प्रमुख पद के प्रत्याशी राहुल सिंह व सेमुहीडीह के ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने उनके पुत्र प्रदीप गौतम और पुत्रवधू को अगवाकर 20 दिन से कहीं बंधक बना रखा है।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने मुकदमा दर्ज कर सुरक्षित बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी को टीमें गठित कर दीं। पुलिस के हथेरा, सेमुहीडीह आदि संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देने पर आरोपित घर छोड़कर भाग गए। पूरी रात चली छापेमारी के बाद कथित अपहर्ता दंपती को बाजार में थाने के पास छोड़कर भाग गए।
थानाध्यक्ष ने मय फोर्स पहुंचकर प्रदीप गौतम व उनकी पत्नी को थाने लाकर पूछताछ की। सीओ मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह भी आ गए। दंपती को पुलिस ने घर पहुंचा दिया। सुशीला देवी ने सीओ व थानाध्यक्ष के प्रति आभार जताया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।